तुम क्या जनों..
जब दिल उदास होता हैं,
दर्द कुछ खास होता हैं,
हर सोच,
हर याद,
हर बात,
हर पल,
बड़ा बे-आस होता हैं,
बस एक आवाज़ सी होती हैं,
वो भी बे-साज़ सी होती हैं,
न कोई अपना-सा लगता हैं,
सब एक सपना-सा लगता हैं,
ये दिल क्यों उदास होता हैं?
तुम क्या जनों....
~मोhit
Post a Comment